प्रदेश टीम की कप्तानी भोपाल के मुमताज को
भोपाल। 2 से 6 दिसंबर तक कोवलम केरल में आयोजित होने वाली 33वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश डाक हॉकी टीम की कप्तानी भोपाल के मुमताज उद्दीन को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश डाक हॉकी टीम ने 11 बार इस प्रतियोगिता को जीता है। गत वर्ष मध्य प्रदेश टीम उपविजेता रही थी। टीम इस प्रकार है. मुमताज उद्दीन कप्तान असद कमाल, संदीप मोर, एस मोहसिन हसन, शाहनवाज हुसैन, मो. साहिर, मो, उमर, नदीम उद्दीन, मो. सादिक, इमरान खान, अजहर हुसैन, आफताब खान, मो. जुबेर, सिराजउल हक, आफताब उद्दीन, अंसार उद्दीन जबकि कोच सैयद फैसल अली, मैनेजर एचएस भट्टी होंगे।
0 Comments