Ticker

6/recent/ticker-posts

दंगल

बिल्ला के 12 धोबी पछाड़ और भारती की जया को पटखनी



भोपाल।सेंट्रल लायब्रेरी मैदान पर आयोजित गोविंद गोयल ऑल इंडिया कुश्ती में सबसे रोमांचक मुकाबला हरियाणा के बिल्ला और जम्मू-कश्मीर के जावेद अली के बीच रही जिसके लिए दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। शुरुआती मिनट में बिल्ला ने अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन इसके बाद जावेद ने दर्शकों में उत्साह का नया रोमांच पैदा कर दिया जब उसने वापसी करते हुए एक के बाद एक 12 धोबी पछाड़ लगाकर मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में देशभर के चुनिंदा पहलवानों ने शिरकत करते हुए भोपाल की मिट्टी पर दांव-पेंच दिखाए। कुश्ती के प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच 66 पहलवानों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए। स्पर्धा में महिला पहलवानों की कुश्ती खास थी जिसके अंतर्गत कुल 10 महिला पहलवानों ने 5 मुकाबलों के बाद विरोधियों को धूल चटाने के लिए पटखनी दी।



जुटे देशभर के पहलवान
इनमें मेरठ के पहलवान रुस्तमे मेरठ शाकिर नूर, हरियाणा के बिल्ला पहलवान, आगरा के संदीप यादव, जम्मू कश्मीर के जावेद अली ने जोरदार कुश्ती का प्रदर्शन किया और तालियां बटोरीं। पुरुष कुश्ती में बिल्ला पहलवान और जावेद के बीच कुश्ती के मुकाबले में दंगल सबसे रोमांचक रहा जबकि महिला पहलवानों में बुधनी की भारती और जया के बीच जोरदार दंगल देखने को मिला। देर रात तक चलने वाले दंगल के रोमांच में बड़ी संख्या में दर्शकों ने आनंद लिया और आयोजन को सराहा। इस दौरान भोपाल के नामी पहलवान भरत पांडे, गेंदा, अज्जू, शत्रुघ्र, आशीष, महेश, भोलू और अफसर पहलवान आदि ने जमकर दंगल का लुत्फ उठाया।


Post a Comment

0 Comments