Ticker

6/recent/ticker-posts

अचार पुरा शिफ़्त होगा इज़्तिमा

अचार पुरा में  मिलेगी इज़्तिमा को स्थाई जगह 


 


 



भोपालइज्तिमा भोपाल को ईंट खेड़ी से शिफ्ट करने की तैयारी लगभग अपने अंतिम दौर में है इसे अब नए स्थान यानी भरपाई से सटे 
अचारपुरा शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। स्थायी व्यवस्था के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनांब आरिफ़ अकील के सुझाव पर राजस्व मंत्री डाक्टर गोविन्द सिंह ने भी अपनी दी सहमति दे दी है ऐसा बताया जा रहा है।


मिलेगी 150 एकड़ भूमि



सूत्रों की माने तो डाक्टर सिंह ने कहा  है कि सरकार 150 एकड़ दे सकती है। 150 एकड़  भूमि की व्यवस्था इज्तिमा कमेटी ने की है। विधायक आरिफ़ मसूद भी इससे सहमत हैं।प्रस्तावित स्थल पर निजी भू स्वामियों को अपनी भूमि इज्तिमा के लिए देनी होगी उसका उन्हें मुआवज़ा मिलेगा। इस सम्बंध में बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अधिकारियों के एक दल ने प्रस्तावित इज्तिमा स्थल का  निरीक्षण भी कर लिया  है और शीघ्र देंगे संभाग आयुक्त को रिपोर्ट सौपेंगे।


 


 


 


Post a Comment

0 Comments