Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट: भारत की ऋतुजा भोंसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले ने जीता डबल्स का खिताब

 


जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर के बीच खेला जायेगा सिंगल्स का फायनल मुकाबला


भोपाल। अरेरा क्लब, भोपाल में खेले जा रहे पच्चीस हजार डाॅलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट में आज डबल्स का फायनल मुकाबला भारत की ऋतुजा भोंसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले की जोड़ी ने जीत लिया। जबकि सिंगल्स में भारत की करमन कौर थांडी ने सेमी फायनल मुकाबला जीतकर फायनल में जगह बनाई। सिंगल्स का फायनल मुकाबला रविवार 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला जायेगा। डबल्स के विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एसबीआई के जी.एम. राजीव सक्सेना द्वारा ट्राॅफी और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर  मनोज कुमार कुकरेजा, अतुल धूपर सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
आज खेले गए डबल्स के एक घंटा 19 मिनट तक चले रोमांचक फायनल मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोंसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले की जोड़ी ने सीधे सेटों में लतवानिया की डायना मर्सिकीविका और युक्रेन की वलेरिया स्ट्राखोवा की जोड़ी को 6-4, 7-5 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। ,
     इसी तरह आज पहला सिंगल्स सेमी फायनल मुकाबला जर्मनी की साराह रेबेका सेकूलिक और जापान की चिहिरो मुरामत्सु के बीच खेला गया। जिसमें चिहिरो मुरामत्सु ने साराह रेबेका को 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में हराकर फायनल में प्रवेश किया। दूसरा और अकर्षक सिंगल्स सेमी फायनल मुकाबला आस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर और भारत की करमन कौर थांडी की बीच खेला गया। जिसमें करमन कौर थांडी ने पहला सेट 6-3 से हारने के बाद दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेलनी क्लैफनर को 7-5 और तीसरा सेट 6-2 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। यह रोमांचक मुकाबला 2 घंटे 24 मिनट तक खेला गया जिसका बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने लुत्फ उठाया। भारत की उभरती टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी के शानदार प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments