Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्लाह के बंदों के लिए तैयार हो रहा इज्तिमागाह

70 लाख स्क्वायर फिट के विशाल तंबू में होगा समागम



भोपाल। भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाले चार दिवसीय इज्तिमागाह पर अल्लाह के बंदों के लिए तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्व के सबसे बड़े इस्तिमा में करीब हफ्ते भर तक जमातियों को रहने और खाने के लिए व्यवस्था की जाना है इसके लिए 70 लाख स्क्वायर फिट से अधिक बड़े क्षेत्र में पंडाल की व्यवस्था की गई है। 
यहां पर खासतौर पर बनाए गए अस्थाई वुजु खानों में 70 हजार से अधिक पानी की टोंटियों की व्यवस्था और तहारत घर तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां पर विदेशों से आने वाली जमातों के सदस्यों के रुकने के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं ताकि इस्तिमा के आगाज से पहले ही यहां पर पहुंंचने वाले जमातियों को किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। 



250 एकड़ में होगी पार्किंग 
भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से इस्तिमागाह पहुंचने वाले धर्मालुओं के लिए यहां पर बड़ी संख्या में आने वाली गाडिय़ां परेशानी का सबब न बने और धार्मिक आयोजन में अव्यवस्था न फैले इसके लिए करीब 250 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था के संचालने के लिए बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं जिनके रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। पार्किंग स्थल के पास अलग-अलग तौर पर बड़ी और छोटी गाडिय़ों को पार्क कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 
40 से अधिक खाने के स्टाल 
आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान खानपान और जरूरत की वस्तुओं के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी कर ली गई है। इसके लिए अर्जियां मस्जिद शकूर खां में जमा कराई गई थीं, जिसके बाद करीब 40 स्टॉलों को जगह दी जाएगी। इज्तिमा इंतजामिया कमेटी के अतीक उल इस्लाम ने बताया कि ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह पर लगने वाली दुकानों का आवंटन खाने और नाश्ते के अलावा धार्मिक किताओं और अन्य सामग्री के अनुसार अलग-अलग की गई है। आयोजन को लेकर अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इज्तिमागाह पर पान, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू पाउच आदि की दुकान लगाने के लिए जगह नहीं दी जाएगी। इसके अलावा इज्तिमागाह पर पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। अतीक उल इस्लाम ने कहा कि क्लीन इज्तिमा-ग्रीन और प्रदूषण मुक्त इज्तिमा की धारणा के साथ ये मजहबी समागम होगा। उन्होंने मेहमान जमातों, शहरवासियों और दुकानदारों से इस परिकल्पना को पूरा करने में मदद करने की अपील की है। 
पानी ने बढ़ाई परेशानी
अतीकुल इस्लाम ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद यहां पर भरा पानी परेशानी का सबब बना हुआ है लेकिन इसे निकालने के प्रयास नगर निगम प्रशासन और इंतेजामिया कमेटी द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है इससे परेशानी से जल्द निपट लिया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments