Ticker

6/recent/ticker-posts

अंकुर क्रिकेट

अंकुर क्रिकेट लीग में भोपाल गर्ल्स जीता


भोपाल। अंकुर क्रिकेट लीग-2019 में भोपाल गल्र्स एवं अंकुर क्रिकेट अकादमी अंडर-14 के मध्य 50-50 ओवर के चौथे एक दिवसीय मैच में भोपाल गल्र्स की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  273 रन का योगदान खड़ा किया। भोपाल गल्र्स से बल्लेबाजी करते हुए सौम्य तिवारी 68 रन, खुशी यादव 47 रन, नैनी राजपूत 32 रन, अंशुलिका सिंह 13 रन, राधिका मेहरा नें 10 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी अंडर-14 से गेंदबाजी करते हुए आदित्य राज सिंह तोमर 2 विकेट मार्तण्ड सिंह देव शर्मा 2-2 विकेट मल्हार त्रिपाठी और दिव्यांश साहू ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में अंकुर क्रिकेट अकादमी अंडर-14 टीम 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवरों में 253 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। भोपाल गल्र्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुलिका सिंह 3, सौम्य तिवारी, खुशी यादव 2-2 विकेट, मंजू मरकाम जान्हवी रावत ने 1-1 विकेट मिले। इस तरह भोपाल गल्र्स नें पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच 20 रन से जीतकर 3-1 की बढ़त ली। सौम्या तिवारी को मैन ऑफ  द मैच दिया गया। 


Post a Comment

0 Comments