Ticker

6/recent/ticker-posts

बिग ब्रेकिंग: खिलाड़ियों ने लगाए क्रीड़ा अधिकारी पर आरोप, मंत्री से लगाई गुहार

मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कल होंगे अंतर यूनी टीम के चयन ट्रायल
खिलाड़ियों ने लगाए क्रीड़ा अधिकारी पर आरोप
भोपाल। MP के मंत्री जीतू पटवारी ने खिलाड़ियों की गुहार के बाद कल दोबारा tt नगर स्टेडीयम में bu की कबड्डी team के लिए ट्रायल लेने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बंध में पूर्व में चयन में भारी पक्षपात का आरोप लगाते हुए MLB की क्रीड़ा अधिकारी की शिकायत मंत्री से की थी। असल में आज सुबह वेस्ट ज़ोन के लिए विश्वविद्यालय की टीम के चयन ट्रायल किए जाने थे लेकिन अचानक इसे निरस्त कर दिया गया और बताया गया की MLB से चयनित टीम आ गई है। लेकिन इस टीम को लेकर असंतोष उस वक़्त सामने आया जब कुछ खिलाड़ियों ने इसका विरोध करते हुए मंत्री से कहा कीं टीम में उन्हें द्वेषवश बाहर किया गया है। इस मामले में पल्लवी ने बताया की इस साल MLB collage को ज़िला.संभाग और स्टेट आवंटित किया गया था। ज़िला स्तर की खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में utd bu की टीम विनर रही थी इसके बावजूद इन्हें संभाग में नहीं खिलाया गया। शिकायत करने पर भला बुरा कहकर भगा दिया गया। MLB की क्रीड़ा अधिकारी गिरिशा बिहारी ने अपने ही खिलाड़ियों को टीम में चयन कर लिया। 
बात


Post a Comment

0 Comments