Ticker

6/recent/ticker-posts

देशभक्ति-जनसेवा की मिसाल बने युवा

देशभक्ति-जनसेवा की मिसाल बने युवा



सेना में भर्ती के लिए पहुंचे प्रतिभागियों को खिला रहे खाना
भोपाल। देर रात तक ठेले पर खाने के बर्तन लेकर लाल परेड पर जुटे हजारों प्रतिभागियों को खाना बांटकर भोपाल के कई युवा अनूठी मिसाल पेश की हैं। इसके अलावा पूरे देशभर से यहां जुटे हजारों हजार प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर वे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए उचित मशविरा भी देते रहे हैं। बता दें कि भोपाल के लाल परेड मैदान पर पिछले कुछ दिनों से सेना के गैर अधिकारी वर्ग के लिए अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने के लिए देश के अलग-अलग कोने से युवा यहां पहुंचे थे। शुरुआती दिनों में भर्ती में भाग लेने आए युवाओं को परेशानी झेलने वाली कई खबरें प्रकाशित की गई थीं, जिसके बाद कुछ युवाओं ने उनकी मदद के लिए हर प्रकार के प्रयास करने की ठानी और इसी प्रयास के तहत अब वे कई दिनों से लाल परेड के सामने खड़े होकर इन्हें खाना खिलाकर समाज सेवा का अनूठा कार्य करने में जुटे हैं। इसके अलावा ऐसे कुछ चुनिंदा लोगों को जिनके पास रहने के लिए व्यवस्था नहीं है के लिए भी इंतजाम किए हैं। इसके लिए समीप ही शादी हॉल में व्यवस्था कराई गई है। 

क्या कहना है इनका 
जनसेवा में जुटे फैजान अहमद, गुफरान, रिजवान, इमरान, परवेज, नवेद खान, नसीम, पप्पू, अजीम और इमरान खान ने बताया कि हम लोगों ने अपनी हैसियत के हिसाब से कोशिश की है। तकरीबन सुबह से ही हमारा काम शुरू हो जाता है। यहां पर आने वाले सभी लोगों को खाना खिलाने का हमारा इरादा है लेकिन इसके लिए बहुत सा पैसा और समय दोनो चाहिए इसलिए हम लोगों ने इसके लिए कई अन्य लोगों को जोड़ा है ताकि अधिक से अधिक लोगों की सेवा इस माध्यम से की जा सके।


Post a Comment

0 Comments