फौजी ट्रेनिंग लेकर देशभक्ति के लिए तैयार हो रहे युवा
मप्र और छत्तीसगढ़ के 600 छात्र और छात्राएं ले रहीं भाग
भोपाल। बंसल कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में आयोजित एनसीसी के कैंप में युवा छात्र और छात्राओं को देशभक्ति की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। 18 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे उक्त कैंप में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जागरूक युवा पीढ़ी जहां सेना की गतिविधियों की जहां जानकारी ले रही है वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल मेघना दवे, कमान अधिकारी के निर्देशन में फौजियों द्वारा की जाने वाली दैनिक गतिविधियों की जानकारी के साथ ही इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब बटालियन के इतिहास में पहली बार कोई महिला कमान अफसर उक्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहीं हैं। ब्रिगेडियर अनिल हुड्डा गु्रप कमांडर केनिर्देशानुसार सीएटीसी 14 के विशेष कैम्प में राज्यों के 600 एनसीसी छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले रहे हैं, जहां इन्हें प्रशिक्षण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत कराकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कैम्प मीडिया कॉर्डिनेटर जमीर आलम ने बताया कि उक्त छात्रों के बीच बेहतर और योग्य छात्रों का चयन कर उन्हें नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस हेतु तैयार किया जाएगा।
निर्धारित हैं दैनिक कार्यक्रम
दैनिक गतिविधियों में सर्वप्रथम सहभागियों को वार्मअप के साथ सुबह की शुरुआत पीटी (फिजिकल ट्रेनिंग) के साथ होती है। इसके बाद स्वास्थ के लिए जरूरी डाइट विषय पर जागरूकता के लिए हेल्थ एवं हायजीन पर विशेष लेक्चर का समय होता है। कैंप के तीसरे चरण में ड्रिल का आयोजन तथा अंत में कैम्प के अंदर खिलाए जाने वाले खेलों का अभ्यास कराया जाता है। बता दें कि इन्ही खेलों की आगे प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी।
0 Comments