विभागीय खेल में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण सुखदेव पांसे मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा जलभवन में किया गया। इस अवसर पर सीएस सकुले, प्रमुख अभियंता, केके सोनगरिया, प्रमुख अभियंता सलाहकार, आरबी राय अध्यक्ष विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति एवं बड़ी संख्या अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति हर वर्ष प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करती है। इसी क्रम में वर्ष 2019 खेल प्रतियोगियों के पुरस्कार वितरण में विजेता और उपविजेताओं को ट्रॉफी और सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इन्हें मिले पुरस्कार
महिला केरम युगल में वर्षा शिवपुरे ओर श्वेता ओचट विजेता, महिला एकल में वर्षा शिवपुरे विजेता, महिला बैडमिंटन युगल में ज्योतसना पाटिल एवं रत्ना मीना विजेता, पुरूष केरम एकल में रहमतुल्लाह विजेता, पुरूष केरम युगल मे मो. परवेज और रहमतुल्लाह विजेता। पुरुष बैडमिंटन एकल में बीआर चक्रवर्ती विजेता, पुरूष बैटमिंटन युगल में उदित गर्ग एवं बीआर चक्रवर्ती विजेता, शतरंज मे एसके सिंह विजेता, क्रिकेट मे भोपाल विजेता, उज्जैन उपविजेता।
0 Comments