*27वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ*
*ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को है मिलता है प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर - खेल संचालक*
*भोपाल में होगा फेंसिंग का इंडिया कैंप - एफएफआई कोषाध्यक्ष श्रीदुधारे*
भोपाल 9 नवंबर 2019
राजधानी भोपाल स्थित टी टी नगर स्टेडियम में 9 से 12 नवम्बर, 2019 तक आयोजित 27वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप का आज संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ.एस.एल. थाउसेन द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रदर्शन मैच खेला गया । इससे पूर्व खेल संचालक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की 29 टीमों के अंडर-20 वर्ग के करीब 700 बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं आॅफिशियल्स भागीदारी कर रहे हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम में खेल संचालक डॉ .थाउसेन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी भोपाल में किया जा रहा है मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसेआयोजनों के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। खेल संचालक ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
शुभारंभ कार्यक्रम को लाइव करते हुए फेंसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के कोषाध्यक्ष श्री अशोक दुधारे ने खेलों के विकास हेतु खेल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि एफएफआई द्वारा शीघ्र ही भोपाल में फेंसिंग का इंडिया कैंप (राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर) आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर एफएफआई के फाउंडर मेंबर श्री केबीअग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट श्री एस के पाराशर, खेल विभाग के संयुक्त संचालक श्री बी एस यादव सहित अन्य अधिकारी खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
0 Comments