Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश को पदक

प्रदेश के मूईथाई के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मूईथाई चैम्पियनशिप में जीते 15 पदक 



भोपाल।मध्य प्रदेश मूईथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष दधीच ने बताया 19  से 24 नवम्बर मेंगलूरू कर्नाटका मे आयोजित की गयी सीनियर मूईथाई चैम्पियनशिप मे मध्य प्रदेश के 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया ओर 2 स्वर्ण, 3 रजत ओर 10 कांस्य पदक जीते। पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान मध्य प्रदेश मूईथाई एसोसिएशन के ब्राँण्ड एम्बेसडर एंव सिरियल एक्टर अली हासन ने कीया, साथ ही बताया रोहित बामन ओर कमलेश गोड ने स्वर्ण पदक, रितीका कुशवाहा, वंशिका शर्मा ओर आशू कुमार ने रजत पदक ओर सोनम सूर्यवंशी, आकांक्षा यादव, सूरज केसरी, शिवम चौरसिया, मानस सोनी, जोर्ज मोसेस,भारती पाल, रविशंकर, राहुल सिंह ओर देवेश राजांकर ने कांस्य पदक जीते। स्वर्णपदक प्राप्त विजेता खिलाड़ी 17 से 23 दिसम्बर को आबूधाबी में होने वाली एशियन मुएथाई चैंपियनशिप में भाग लेंगे।मध्य प्रदेश टीम कोच पंकज पाराशर एंव कोच मैनेजर बलवंत सिंह देवड़ा रहे मध्य प्रदेश की इस उपलब्धि पर मूईथाई टिम नेशनल कोच बालकृष्ण शेट्टी एंव सहायक नेशनल कोच नवीद ने खिलाड़ियो को बधाई दि एवं उज्वल भविष्य की कामना।


Post a Comment

0 Comments