Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी यात्रा निकाली

अमन और भाईचारे के लिए निकाली यात्रा


 


भोपाल। मोती मस्जिद पर गांधी यात्रा का स्वागत विधायक आरिफ मसूद ने किया।गांधी यात्रा के आगमन पर मध्य विधानसभा मे जगहा जगहा मंच मंच बना कर स्वागत स्वागत हुआ , जिसमे बडी संख्या में मध्य विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।12 हजार किलो मीटर की यह पदयात्रा वी राज गोपाल के नेतृत्व मे निकाली जा रही है। यह यह पदयात्रा श्रीलंका जेनिवा तक जायेगी।
इस पदयात्रा के भोपाल आने पर विधायक आरिफ मसूद के साथ बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा मे इक़बाल मैदान से शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि महात्मा गांधी ने अमन शांति के लिये ओर देश को आजाद कराने के लिये कई यात्राएं की थी, आज इस यात्रा का उदेश यही हे की गांधी जीके विचार नोजवानो तंक पहुचे ओर नफरत के दोर मे यह यात्रा अमन शांति भाईचारे का पेगाम देगी।


Post a Comment

0 Comments