Ticker

6/recent/ticker-posts

हो जाएं तैयार, अगले महीने से सभी कंपनियां करेंगी डेटा और कॉलिंग महंगा

हो जाएं तैयार, अगले महीने से सभी कंपनियां करेंगी डेटा और कॉलिंग महंगा



 


 


भारत में फिलहाल दूसरे देशों के मुकाबले सबसे सस्ता डेटा है. Reliance Jio के आने के बाद डेटा रेट में तेजी से गिरावट हुई और अब डेटा काफी सस्ता हो चुका है. लेकिन रिलायंस जियो के इंडस्ट्री में आने के बाद सिर्फ डेटा और कॉलिंग सस्ते हुए, ऐसा नहीं है बल्कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों का बुरा दौरा भी शुरू हो गया.


एयरसेल, टेलीनॉर, आर कॉम जैसी कंपनियां खत्म हो गईं, जबकि आइडिया और वोडाफोन का मर्जर हो गया. अब ये भी खबर आ रही है कि वोडाफोन भारत से अपना बिजनेस समेट सकती है. एयरटेल के भी कस्टमर्स गिरे हैं. लेकिन अब सस्ता डेटा महंगा होने वाला है.


एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो- इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर से अपने सभी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स होंगे. हालांकि अब तक इन कंपनियों ने नए प्लान्स जारी नहीं किए हैं.


खास बात ये है कि अब कॉलिंग के साथ साथ डेटा भी महंगा होगा. वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है. इतना ही नहीं सितंबर महीने में कंपनी के 25.7 लाख कस्टमर्स कम हो गए हैं.


एक्स्पर्ट्स का मानना है कि लगातार हो रहे घाटे की वजह से कंपनियां तेजी से अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाएंगी. हालांकि इन तीनों कंपनियों ने टैरिफ रेट बढ़ाने के पीछे  जो वजह बताई है वो AGR है.  94 हजार करोड़ रुपये की रकम सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को बतौर AGR सरकार को चुकाना है. इस राशि में आधे से ज्यादा वोडाफोन आइडिया के हिस्से में आता है.


हाल ही में रिलायंस जियो ने IUC का हवाला देते हुए नॉन जियो कॉलिंग पर पैसे लेने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने नए पैक्स लॉन्च कर दिए हैं. इसके पीछे रिलायंस जियो ने ये तर्क दिया कि TRAI ने कहा था कि IUC चार्ज को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है.


 


Post a Comment

0 Comments