झीलों का शहर, खेलों से भी बरकरार रखे अपनी पहचान : अकील
-पहली अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन
भोपाल। हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले इस शहर भोपाल के खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में अपने फन का जादू बिखेरा है। खेलों के नाम से पहचान रखने वाले इस शहर के खिलाड़ी हमेशा खेल और खेल भावना की मशाल रौशन होती रहे, इसके प्रयास किए जा हैं। देश-दुनिया के खिलाड़ी भी यहां आकर इस शहर की तहजीब, संस्कृति, खेलभावना और स्नेह का नजराना लेकर जाएं, यही हमारी कोशिश है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने ये बात कही। वे रविवार शाम को आरिफ नगर स्टेडियम में चल रही पहली अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए बेहतर प्रदर्शन करते रहने और अपने शहर, प्रदेश, देश का नाम दुनिया में रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
भिलाई ने मारी बाजी
5 नवम्बर से शुरू हुए हॉकी टूर्नामेंट में देशभर की 8 टीमें शामिल हुई थीं। इनमें भिलाई स्टील स्पोर्ट्स बोर्ड के अलावा महाराष्ट्र, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, अजमेर, अनूपपुर की टीमें शामिल थीं। स्थानीय टीमों में एएनएफसी और एमजी क्लब भोपाल की टीमें शामिल थीं। सेमी फाइनल मैच में भिलाई ने एएफसी को और भोपाल क्लब ने अनूपपुर टीम को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक मैच के दौरान भिलाई स्टील स्पोर्ट्स बोर्ड में भोपाल क्लब को पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया। विजेता टीमों को क्रमशः 15, 10 और 5 हज़ार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आरिफ नगर फिटनेस सेंटर ने तीसरा स्थान हासिल कर सांत्वना पुरस्कार जीता। कार्यक्रम में हज कमेटी के वरिष्ठ सदस्य आमिर अकील, मास्टर मज़हर, मोहम्मद रईस, अंजुम रेहमान, आरिफ अली, आतिफ अकील, नाजमा अंसारी के अलावा बड़ी तादाद में खेलप्रेमी और खिलाड़ी मौजूद थे।
26 जनवरी तक चलेगी खेल श्रृंखला
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के मौके पर आयोजित की जा रही खेल श्रृंखला के दौरान करीब विभिन्न तरह के करीब 150 खेलों का समावेश किया जा रहा है। आरिफ अकील फैन्स क्लब के आमिर अकील ने बताया कि 5 नवम्बर से शुरू हुई इस श्रृंखला का समापन 26 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि चरखा प्रतियोगिता के साथ शुरू हुए इस आयोजन के दौरान कई खेलों और प्रतियोगिता को शामिल किया जाएगा।
बॉक्स
मंत्री ने मीडिया को बनाया गेस्ट ऑफ ऑनर
अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने मीडिया को खास महत्व देते हुए इसके सदस्यों को गेस्ट ऑफ ऑनर का दर्जा दिया। उन्होंने सीनियर जर्नलिस्ट डॉ मेहताब आलम, मुशाहिद सईद खान, ज़फर आलम खान और खान अशु को आगे कर मैदान में मौजूद फाइनल मैच की दोनों टीमों से परिचय करवाया। हॉकी खिलाड़ी आरिफ अली ने सभी पत्रकारों और खिलाड़ियों का परिचय कराया।
0 Comments