हजरत की इच्छा पर दिग्विजय का ऐलान
-पिछले दिनों से चल रही चर्चा, अचारपुरा शिफ्ट होगा इज्तिमा
खान आशु, भोपाल।
आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए नई जगह की तलाश और अगले साल इसके अचारपुरा शिफ्ट होने की कहानियों के बीच शनिवार को इस कवायद पर पूर्णविराम लगता नजर आया। दिल्ली मरकज से आए हजरत मौलान साअद साहब कांधालवी से मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने इस बात का ऐलान कर दिया है।
आलमी इज्तिमा के दूसरे दिन शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली सहित देश-विदेशों से आए उलेमाओं से मुलाकात करने के लिए इज्तिमागाह पहुंचे। उनके साथ गृहमंत्री बाला बच्चन, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील भी थे। इस मुलाकात के दौरान सभी मंत्रियों ने उलेमाओं से दुआएं लीं और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं करने की गुजारिश की। मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से रू-ब-रू होकर कहा कि हजरत जी की ख्वाहिश है कि इज्तिमा ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह पर ही बदस्तूर जारी रहे। उन्होंने कहा कि हजरत जी की यह ख्वाहिश मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रखकर इस जगह को स्थाई इज्तिमागाह के रूप में तब्दील करने के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि बरसों बाद इस धार्मिक समागम में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के लिए सरकार अपने आपको गौरांवित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भोपाल वासियों और देश के बाशिंदों की खुशकिस्मती है कि उनके हिस्से में दुनियाभर के जमातियों की खिदमत करने का मौका आया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के इज्तिागाह के निरीक्षण के दौरान इस बात पर विचार शुरू हुआ था कि आने वाले जमातियों की बढ़ती हुई तादाद के लिहाज से ईंटखेड़ी की बजाए इज्तिमा को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए। इस बात पर तत्काल स्वीकृति होकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अचारपुरा में करीब 150 एकड़ जमीन का मुआयना कर यहां इज्तिमा स्थानांतरित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया था।
इज्तिमा से निकले कचरे से बन रही गैस
भोपाल। लाखों जमातियों की मौजूदगी और इनके लिए तैयार होने वाले खानपान के पदार्थों से निकलने वाले ग्रीन कचरे को गैस बनाने के काम में लिया जा रहा है। इस गैस का उपयोग गरीबों के लिए बनने वाली दीनदयाल रसोई में इस्तेमाल किया जा रहा है। इज्तिमागाह पर हर दिन 16 घंटे में 8 टन गैस बनाई जा रही है। कचरे के निष्पादन के लिए किए जाने वाले इस प्रयास से ग्रीन और क्लीन इज्तिमा की अवधारणा को पूरा करना आसान हो गया है।
नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने यह बात शनिवार को इज्तिमागाह स्थित नगर निगम कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने सफाई, पानी, बिजली, फायर आदि के बेहतर इंतजाम करने की कोशिश की है। सैकड़ों निगमकर्मियों की तैनाती से इस काम को आसानी मिली है। उन्होंने कहा कि पहली बार ग्रीन और क्लीन इज्तिमा के नारे के साथ काम किया जा रहा है। जिसके तहत प्लास्टिक, पॉलिथिन और तंबाकू उत्पादों पर पाबंदी के पिछले अनुभव को साथ लेकर इस साल जीरो वेस्ट इज्तिमा के रूप में काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जीरो वेस्ट इज्तिमा के तौर पर भोपाल एक नया इतिहास रचने जा रहा है। इतने बड़े धार्मिक समागम में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। जिसमें इज्तिमा कमेटी और आने वाली जमातों के सहयोग से कामयाबी मिलने के पूरे आसार बन गए हैं। दत्ता ने कहा कि नगर निगम ने पानी के लिए टेंकरों, टंकियों के इंतजाम किए हैं। सफाई व्यवस्था पर हजारों वालेंटियर्स पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। फायर सेफ्टी की टीम भी हर वक्त मौजूद रहकर किसी भी आने वाले खतरे के लिए पूरी तरह सतर्क है। इसकी अगुवाई फायर आफिसर साजिद खान कर रहे हैं। ग्रीन वेस्ट से गैस बनाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य अधिकारी महेश गौर और शाहाब खान ने संभाल रखी है।
चोर, डकैतों, भगोड़ों को मिल गए नए संरक्षक, मोदी है तो सब संभव है : दिग्विजय
-महाराष्ट्र एपिसोड को बताया पूरी तरह असंवैधानिक प्रक्रिया
भोपाल। मोदी हैं तो सब कुछ संभव है... चोर, डकैतों, भगौड़ों को नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के रूप में नए संरक्षक मिल गए हैं। महाराष्ट्र में जो हो रहा है, वह पूरी तरह असंवैधानिक है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए। भाजपा के दबाव में काम कर रहे राज्यपाल ने एनसीपी के विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त समर्थन की चि_ी देखे बिना ही नई सरकार को हरी झंडी दे डाली है, इससे बड़ा संविधान का मखौल कुछ नहीं हो सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचलों पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिवसेना के साथ वादा खिलाफी की है। पहले फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूले पर बात कर उसने अपने फायदे के लिए अपनी ही बात से किनारा कर लिया है। दिग्विजय सिंह ने शिव सेना से अपील करते हुए कहा कि शिवसेना के लिए चुनौती है, अब उद्धव ठाकरे को संविधान की रक्षा के लिए अपनी ताकत को सड़क पर उतरकर बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में संविधान का मखौल उड़ाया गया है, रातों रात क्या हुआ पता नहीं। उन्होंने कहा कि शिवसेना सड़कों पर उतरे, कांग्रेस उनका पूरा साथ देगी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के हालात देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वहां अब हॉर्स ट्रेडिंग का गंदा खेल शुरू होने वाला है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को भोपाल में शिफ्ट करेगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी विधायक कुछ दिनों तक भोपाल में रहेंगे। दिग्विजय ने दावा किया है कि अजीत पवार के साथ एनसीपी का कोई विधायक नहीं जाएगा, वे अकेले गए हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन बहुमत दिखाने का स्थान नहीं है, बहुमत विधानसभा मं दिखाया जाना चाहिए।
0 Comments