Ticker

6/recent/ticker-posts

जनजातीय साहित्य महोत्सव

मानव संग्रहालय में ''जनजातीय साहित्य महोत्सव



भोपाल। मानव संग्रहालय में ''जनजातीय साहित्य महोत्सव" के अवसर पर तटीय गांव - मरू गांव मुक्ताकाश प्रदर्शनी परिसर में आज, दिनांक 10 नवम्बर, 2019 को आयोजित जनजातीय साहित्यकारों के द्वारा कविता, लघु कथाओं की प्रस्तुति, चित्र प्रदर्शनी "चित्र-लिपी", कलाकार कार्यशाला "कलांजालि", पुस्तक प्रदर्शनी, "जायका" के साथ सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोहिमा, नागालैंड के सुश्री विरि एवं मिज़िरोम के सुश्री हलिम्म हलिमी हमरा द्वरा एकल गीत की प्रस्तुति तथा टोडा (तमिलनाडु) की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झारखण्ड का छाऊ नृत्य, उत्तराखंड के भोटिया नृत्य, विदर्भ, महाराष्ट्र क्षेत्र के लोक एवं जनजातीय नृत्य, अरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments