*बापू का हत्यारा साध्वी का देश भक्त- आरिफ मसूद
भोपाल। मध्य विधानसभा विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में आज बुधवारा चारबत्ती चैराहे पर बड़ी संख्या में धरना दिया भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा में दिये गए बयान में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया गया, जबकि गोडसे एक आतंकवादी था जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की सांसद सदस्यता को समाप्त की जाए। धरने पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और केन्द्र सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की गई और धरना समाप्ती पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. महोदय को ज्ञापन सौंपा। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस आंदोलन को मध्य विधानसभा के वार्डाें में कल से प्रारम्भ किया जाएगा जिसमें वार्ड 35 में दोपहर 02ः30 बजे गाॅधी जी के विचारों को लेकर पदयात्रा निकाली जाएगी। 30 नवम्बर को नए भोपाल के चार वार्डाें मे पदयात्रा कर गाॅधी प्रतिमा 11 नम्बर स्टाॅप पर पदयात्रा का समापन किया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि केन्द्र सरकार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ज़मानत निरस्त करवाने के लिए पहल करे क्योंकि साध्वी को न्यायालय ने ज़मानत स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण दी थी अव वह पूर्णतः स्वस्थ्य हैं और लगातार वह आतंकवादी नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए उन्हे देश भक्त बता रही हैं वह खुद मालेगाव बम ब्लास्ट के मामले में आतंकवादी धाराओं के तहत जेल में रहीं हैं। आगे आरिफ मसूद ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की विचार धारा से इस देश के 125 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई है यह देश को तोड़ने वाली विचार धारा है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता समाप्त की जाये क्योंकि इनके द्वारा भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया गया है और संसद की गरिमा को अपमानित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने इस देश को आज़ाद कराया है। धरने में मुख्यरूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर, पार्षद रफीक कुरैशी, रईसा मलिक, शाहवर मंसूरी, मेवालाल कनर्जी, अब्दुल मजीद, रशीद चाॅद, रेहान गोल्डन, हैदर यार, नादिर खान, मोहित सक्सेना, नरेन्द्र गोलू यादव, यशवंत यादव, समी उर रहमान जामी, वसीम पप्पू आदि उपस्थित थे
0 Comments