भोपाल में नागेश ट्रॉफी के क्रिकेट मैच
भोपाल। वल्र्ड ब्लाइंड क्रिकेट लिमिटेड से संबंधित क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया इस राष्ट्रीय स्तर के टी20 टूर्नामेंट नागेश ट्रॉफी के सेकंड एडिशन की मेजबानी कर रहा है। विकलांगों के लिए समर्पित समर्थनम ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी और भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. एसपी नागेश की स्मृति में आयोजित उक्त टूर्नामेंट के सेकंड एडिशन के अंतर्गत 12 स्थानों पर इसका आयोजन होगा। इसमें भोपाल सहित अगरतला, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, कोच्चि, लुधिआना, मैसूर, अजमेर, फरीदाबाद, चेन्नई और पांडिचेरी शामिल है। आयोजन में 336 खिलाडिय़ों के साथ 24 टीमों की भिड़ंत हो रही है। शुरूआती राउंड्स के लीग मैचेस के लिए टीमों को एलीट व प्लेट 2 डिवीजन जबकि 6 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें से 2 एलीट ग्रुप्स की टॉप 3 टीमें और 2 प्लेट ग्रुप्स की टॉप टीमें क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। क्वार्टर फाइनल्स के बाद 2 सेमीफाइनल्स की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में नागेश ट्रॉफी पाने के लिए मैच होगा।
0 Comments