खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के लिए बढ़ेंगे आयोजन : डॉ. एसएल थाउसेन
भोपाल/ राजधानी भोपाल स्थित अरेरा क्लब में ख्ेाले जा रहे 25 हजार डालर प्राइजमनी वाले आईटीएफ वुमेन्स टूर्नामेंट में आज टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ खेल और युवा कल्याण डॉ. एसएल थाउसेन ने करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को और एक्सपोजर मिल सके इसके लिए आयोजनों की संख्या बढ़ाने की पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष टूर्नामेंट की इनामी राशि को 50 हजार डॉलर कराने की कोशिश भी होगी। खेल संचालक ने इस अवसर पर प्रदेश की खेल अकादमियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को मिली रही सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के कारण ही विभाग की शूटिंग अकादमी के खिलाडिय़ों ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है। आगामी समय में प्रदेश और उपलब्धियों को हासिल करेगा ऐसा उन्हें उम्मीद है। खेल संचालक ने इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को शुभकामना देते हुए आयोजकों के प्रयास को सराहा। इस मौके पर अरेरा क्लब के सचिव वसीम अख्तर, टूर्नामेंट डायरेक्टर मनोज कुमरेजा, डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, एसबीआई के डीजीएम पीके बंसल, सदस्य अतुल धूपर आदि मौजूद थे। आभार आशीष पांडे और मोहित गर्ग ने प्रकट किया। आज टूर्नामेंट के अंर्गत फाइनल राउण्ड के मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 32 महिला खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। इन खिलाडिय़ों में 20 रैंकिंग, 8 क्वालीफाइंग और 4 वाईल्ड कार्ड के खिलाड़ी शामिल है। टूर्नामेंट में आठ देशों की खिलाडिय़ों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाइ
किया है। मुकाबले अरेरा क्लब के अलग-अलग चार कोर्ट पर खेले जा रहे हैं। इससे पहले कल स्वीटजरलैण्ड की केरिन केनेल ने भारत की जेनिफर लुइखाम को, ग्रेट ब्रिटेन की फे्रेया क्रिस्टी ने भारत की अश्मिता ऐश्वर्यमूर्ति को, इजराइल की व्लादा केटिक ने भारत की स्नेहल माने को, रशिया की मारिया टीमोफीवा ने टर्की की जेनेप सोनमेज को परास्त किया। इसी तरह ख्ेाले गए अन्य चार मुकाबलों में थाइलैण्ड की पुन्निन कोवापितुक्तेद ने भारत की श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपट्ी को, आस्टे्रलिया की मेलिनी क्लाफ्नर ने भारत की वैदेही चौधरी को, जापान की माना कावामुरा ने जापान की फना कोजकी को तथा चाइना की डेन नी वांग ने रशिया की इवजेनिया बरडिना को परास्त किया फाइनल राउण्ड के लिए जगह बनाई।
0 Comments