भोपाल से शिवसेना पर सारंग का निशाना: कहा, यह धमण्ड पर विनम्रता की जीत
भोपाल। महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान के बाद अंतत: बीजेपी के फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के पूरे घटनाक्रम पर बेबाकी से राय रखते हुए मप्र शासन के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह भाजपा के जनादेश की जीत है। उन्होंने शिवसेना के रुख पर व्यंग्य करते हुए कहा कि यह शिवसेना के उस घमण्ड पर जीत है जिसमें वह सत्ता के नशे में मेरा टेसू यहीं अड़ा, मेरा ही सीएम होगा जैसी बातें कर रही थी। यह घमण्ड पर विनम्रता की जीत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा पर भरोसा दिखाया था, यह उसके भरोसे और लोकतंत्र में जनादेश की जीत है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। इस दौरान प्रदेशध्यक्ष विकास वीरानी मौजूद थे।
डा. गोविंद सिंह ने बताया धोखा
भोपाल। रातों रात महारष्ट्र का समीकरण बदलने पर सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों के सामने कहा के यह जनता के साथ बीजेपी ने धोखा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रजातंत्र की हत्या हुई है। हम इसकी निंदा करते है।
0 Comments