Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय खेल

भोपाल-नर्मदापुरम संभाग को हराकर उज्जैन ने  जीता खिताब 



भोपाल। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय अंतर संभाग फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान भोपाल-नर्मदापुरम उच्च शिक्षा संभाग और गत विजेता उज्जैन के बीच खेले गए फाइनल मैच में उज्जैन ने पेनॉल्टी किक से भोपाल को हराकर एक बार फिर खिताब हासिल कर लिया। पुरस्कार वितरत एलएनसीअी के वाइस चांसलर डॉ. एनके थाप ने  बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. अखिलेश शर्मा, खलीन खान, जसबीस सिंह सैनी की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया। सात संभागों की टीमों के बीच मुकाबले विवि खेल प्रशाल में खेले गए।


Post a Comment

0 Comments