सीबीएसई स्विमिंग में 1900 से अधिक प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा
भोपाल। ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी की मेजबानी में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में भारत के अनेक प्रांतों एवं खाड़ी देशों के लगभग 1900 छात्र-छात्राएं और मैनेजर तथा कोच सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी के प्रांगण में कल किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनसंपर्क मंत्री मप्र शासन पीसी शर्मा और विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी होंगे। उक्त जानकारी देते हुए एक प्रेसवार्ता में ज्ञानगंगा के प्राचार्य डी अशोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में (14,17,19 आयुवर्ग) की 110 इवेंट में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
प्रकाश तरण पुष्कर में होंगी प्रतियोगिता
स्विमिंग एसोसिएशन भोपाल के सहयोग एवं तकनीकी सहायता से आयोजित स्पर्धा का आयोजन प्रकाश तरण पुष्कर में किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से शामिल एक्वाथलॉन में 500 मी. की तैराकी के साथ प्रतिभागी 3 किमी की दौड़ में शामिल होंगे जो 14 नवंबर को होगी। इसमें 150 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रकाश तरण पुष्कर में 16 नवंबर को होगा।
0 Comments