Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्वीट पर टिप्पणी

ज्योतिरादित्य के ट्वीट पर सियासत गर्माई 
भोपाल। महाराष्ट्र में भाजपा सरकार पर सुप्रीम आदेश एक बार फिर कल तक के लिए टाल दिया गया है। इस मामले में सुप्रीम फैसला कल सुनाया जााएगा। ऐसे में महाराष्ट्र का नाटक अभी पूरे दिन चलता रहेगा। लेकिन राजनीति में यह कोई नई बात नहीं। अभी महाराष्ट्र में भाजपा के नाटकीय अंदाज में सत्ता पर काबिज होने की खबरें ठंडी भी नहीं हुई थीं कि मप्र में भी एक बार फिर राजनीतिक गर्माहट महसूस की जा रही है। इसका कारण है कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का वह ट्वीट जिसे धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है। बता दें कि ट्विटर हेंडल पर ट्वीट किए गए मैसेज में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर खेद व्यक्त किया वहीं खुद के नाम के आगे से कांग्रेस नेता शब्द हटाकर समाजसेवक और क्रिकेट प्रेमी जैसे सूचक शब्दों ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ा दी। हालांकि इससे पूर्व भी ज्योतिरादित्य अपनी टीका टिप्पणियों से अफवाहों को हवा देते रहे हैं। चाहे वह तबादला नीति पर दिया गया बयान हो चाहे किसानों के मुद्दा। बार-बार उनके रुख को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं आम होती देखी गईं हैं। ऐसे में अब उनका नया हल्ला राजनीति के पंडितों को हैरान करने वाला ही साबित हो रहा है। अब देखना है कि महाराष्ट्र में राज की नीति का ऊंट के बैठने के बाद किन-किन चर्चाओं को दबा दिए जाने की चर्चा होगी। बहरहाल जब तक इन समीकरणों का पटाक्षेप नहीं हो जाता तब तक मीडिया अपने भौंपू कार्यक्रमों के जरिए जरूर टीवी स्क्रीन पर लोगों को पकाता रहेगा। 


Post a Comment

0 Comments