Ticker

6/recent/ticker-posts

वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारियों की बैठक कल

कर्मचारी-अधिकारियों की सभी जिला इकाइयां बनाई संयुक्त रणनीति


भोपाल। वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के कार्यालय गौतम नगर भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों की बैठक कल आयोजित होगी। बैठक में तय एजेेंडा में मुख्य रूप से पेंशन योजना में नियुक्त का अंशदान 32 प्रतिशत, मेडिकल बिल जो संचालक मंडल द्वारा पारित प्रस्ताव किया जा चुका है, उसके अनुसार भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी कारणों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 2.4 करोड़ की राशि पेंशनधारियों के खाते में लंबित राशि जमा हो इसके लिए क्या प्रयास होने चाहिए इस संबंध में चर्चा की जाएगी। सेमी गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेई ने बताया कि इसके अलावा महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिसमें 1 प्रतिशत पीएफ राशि पर ब्याज, अवकाश अंतर राशि का नगदीकरण, सेवानिवृत्ति उपरांत रोकी गई राशि पर 1 प्रतिशत ब्याज तथा एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन का एरियर समस्त अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल दिलाए जाने जैसी मांगों को लेकर किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। श्री वाजपेयी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश के सभी कर्मचारी-अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा बैठक में सभी इकाइयों की कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और उल्लेखित मांगों पर चर्चा उपरांत निराकरण हेतु उचित राणनीति बनाकर आगे बढऩे की रणनीति तैयार की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments