Ticker

6/recent/ticker-posts

वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों की बैठक

वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों की बैठक



भोपालiवेयरहाउसिंग कारपोरेशन के कार्यालय गौतम नगर भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की ,जिसमें मुख्य रूप से पेंशन योजना में नियुक्त का अंशदान 32%, मेडिकल बिल जो संचालक मंडल द्वारा पारित प्रस्ताव किया जा चुका है उसके अनुसार भुगतान प्राप्त हो , 2.4 करोड़ की राशि पेंशन धारियों के खाते में लंबित राशि जमा हो,  1% पीएफ राशि पर ब्याज , अवकाश अंतर राशि का नगदीकरण , सेवानिवृत्ति उपरांत रोकी गई राशि पर 1% ब्याज तथा एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन का एरियर समस्त अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल दिया जाए जैसी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में बैठक रखी गई  ! बैठक में अनेकों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित  हुए और उल्लेखित मांगों पर  निराकरण हेतु निगम अधिकारियों से चर्चा की गई साथ ही ज्ञापन दिया गया ! अनिल वाजपेई, अरविंद शर्मा,शकील अकबर,अशोक राजपूत, आर सी जैन, ए पी शिरिवास,सुनील शर्मा, जे पी सैन के साथ बहुत से कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया,,, 


Post a Comment

0 Comments