Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व कप मे प्रदेश के खिलाड़ी गौरव का चयन

10वीं पैसापालो विश्व कप 2019


मध्यप्रदेश के खिलाड़ी गौरव शाक्य का चयन भारतीय टीम में 



भोपाल/10वीं पैसापालो विश्व कप का आयोजन दिनांक 27 से 30 नवंबर 2019 तक पुणे, महाराष्ट्र मे आयोजित होनो जा रही है जिसमें मध्यप्रदेश भोपाल के खिलाड़ी गौरव शाक्य का चयन भारतीय टीम में हुआ है इससे पहले प्रथम केम्प 2 से 3 नवम्बर 2019 तक पाली, राजस्थान में हुआ जिसमें गौरव शाक्य का चयन दूसरे केम्प के लिए हुआ जो की दिनांक 19 से 23 नवम्बर 2019 तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित हुई जिसमें भोपाल के गौरव शाक्य का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ इस विश्व कप में मेजबान भारत के साथ विश्व की 11 टीमें भाग लेगी फिनलैंड, एस्टोनिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंकाई, स्वीडन, नेपाल, संयुक्त राज्य अमेरिका, स्विट्जरलैंड, रोमानियाई सम्मिलित होगी इस उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश पैसापालो के कोच अर्जुन विश्वकर्मा ने भारत टीम में चयन होने पर बधाई दी और गौरव शाक्य को पुणे, महाराष्ट्र के लिए रवाना किया तथा भारतीय टीम चयनित होने पर मध्यप्रदेश पैसापालो एसोसिएशन अध्यक्ष एवं सचिव समस्त सदस्य और खिलाड़ी गौरव शाक्य को आपने देश और आपने राज्य, जिले का नाम रोशन करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दी|


Post a Comment

0 Comments