Vivo U20 होगा 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000 एमएएच बैटरी वाला फोन
Vivo U20 Teaser: ई-कॉमर्स साइट Amazon पर वीवो यू20 के आधिकारिक टीज़र पेज़ से इस बात का खुलासा हो गया है कि Vivo ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन वीवो यू20 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। अमेज़न ने इस सप्ताह के शुरुआत में Vivo U20 से संबंधित इस टीज़र पेज़ को सेटअप किया था और अब धीरे-धीरे फोन के प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठाया जा रहा है। बैटरी क्षमता के अलावा हमें यह पहले से जानकारी है कि वीवो यू20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
Vivo U20 Teaser डिटेल्स
अमेज़न पर वीवो यू20 के टीज़र पेज़ में दावा किया गया है कि यह 5,000 एमएएच की बैटरी वाला सबसे तेज स्मार्टफोन होगा, साथ ही टीज़र पेज़ से यह भी पता चला है कि फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। टीज़र पेज से यह भी पता चला है कि Vivo U20 स्मार्टफोन 273 घंटे के स्टैंडबाय , Instagram इस्तेमाल करने पर 21 घंटे, Facebook इस्तेमाल करने पर 17 घंटे और YouTube इस्तेमाल करने पर 11 घंटे तक चल सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया वीवो यू20 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Amazon पर टीज़र इमेज़ से इस बात का भी पता चला है कि वीवो यू20 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे होंगे और बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वीवो यू20 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo U3का ही एक अवतार हो सकता है। अभी तक कंपनी द्वारा बताए गए वीवो यू20 स्पेसिफिकेशन कंपनी के वीवो यू3 स्पेसिफिकेशन से मिलते जुलते हैं।
Vivo U20 specifications (उम्मीद)
advertisement:
ather enterprises bhopal
add:ashokagarden near Ashoka garden taha
mobn:9936670906
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo U20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। फोन के पिछले हिस्से में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
Vivo U3 और Vivo U20 के बीच रैम और स्टोरेज को लेकर कुछ अंतर हो सकता है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वीवो यू20 को भारत में 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा
0 Comments