ये दो बाइक्स देती हैं 90 से ज्यादा का माइलेज, दाम 40000 से भी कम
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से अगर आप भी परेशान हैं, तो आप ये दो बाइक्स TVS Sport और Bajaj CT100 खरीद सकते हैं। आइए जानें कीमत और माइलेज...
TVS स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। इसका इंजन काफी किफायती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर का TVS स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। इसका इंजन काफी किफायती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर का माइलेज देती है, लेकिन जानकार भारतीय सड़कों की वास्तविक स्थिति के मुताबिक इसके 76 kmpl का माइलेज देने की बात कहते हैं। वहीं बात करें बजाज CT100 की तो कंपनी इस बाइक के भी 99.1 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है।माइलेज देती है, लेकिन जानकार भारतीय सड़कों की वास्तविक स्थिति के मुताबिक इसके 76 kmpl का माइलेज देने की बात कहते हैं। वहीं बात करें बजाज CT100 की तो कंपनी इस बाइक के भी 99.1 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है।
TVS Sport में 99.77cc का इंजन दिया गया है जो 7.7bhp पावर और 7.8 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर दिए गए हैं। TVS स्पोर्ट का वजन 111 kg है। जबकि बजाज CT100 में 100cc का इंजन लगा है जो 8.2 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टार्क देता है, इसमें 4 स्पीड गियर दिए गए हैं।
TVS Sport की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 39,900 रुपये से शुरू है। जबकि बजाज CT100 KS SPOKE CBS की कीमत 33,402 रुपये से शुरू होती है।
0 Comments