Ticker

6/recent/ticker-posts

आज से शुरू होगा मेल.मुलाकातों का सिलसिला 

जैन समाज के परिचय सम्मेलन को अंतिम रूप देने आयोजन समिति के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक 
आज से शुरू होगा मेल.मुलाकातों का सिलसिला 
भोपाल। देश में सर्वाधिक प्रवष्टियों वाला अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक.युवती परिचय सम्मेलन में साढ़े पांच हजार से ऊपर युवक-युवती प्रत्याशी परफेक्ट लाईफ पार्टनर की तलाश करेंगे। विवाह योग्य युवाओं के साथ अभिभावकों और नाते और रिश्तेदारों का जमावड़ा आज से 16 दिसम्बर तक जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर, भोपाल में रहेगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुनील जैनाविन ने बताया परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मिलन पुस्तिका का विमोचन भी किया जायेगा। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के कारण आयोजन स्थल को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रखा जायेगा। पर्यावरण और स्वच्छता के संदेश के साथ सभी अतिथियों को स्मृति स्वरूप औषधि पौधों का वितरण किया जायेगा। प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री जैनाविन ने बताया आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये समीक्षा बैठक आयोजन स्थल पर सम्पन्न हुई जिसमें आवास, भोजन सहित सभी प्रमुख व्यवस्थाओं के लिए अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या, राकेश सिंघई, महामंत्रीद्वाय विनोद इंजीनियर, विनोद चौधरी, राकेश लहरी, आदित्य मनिया, प्रमोद हिमांश, संपादक मंडल के प्रो. एनसी जैन, पीसी सेठी, रविन्द्र जैन, सुनील पटेल, विनोद भिण्ड, विजय शाहगढ़, मयंक जैन, मुकेश चौधरी, प्रशांत जैन, एससी् जैन आदि मौजूद थे। आयोजन समिति के महामंत्री विनोद जैन इंजीनयर एवं प्रभात चक्रवर्ती ने बताया देश के प्रमुख राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, उप्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, बिहार के प्रमुख शहरों के अलावा विदेशों से भी युवक-युवती प्रत्याशियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोजन स्थल पर कुण्डली मिलान कक्ष जिसमें प्रत्याशियों एवं अभिभावकों की चर्चा के लिये मेल-मिलाप कक्ष तथा प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाली हानि एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने विशेष स्टाल समिति द्वारा लगाया जा रहा है।  


Post a Comment

0 Comments