Ticker

6/recent/ticker-posts

अदिति ने जीते दो गोल्ड

अदिति ने जीते दो गोल्ड



भोपाल । के एम  आर  स्विमिंग अकादमी के तैराक अदिति त्रिपाठी ने भोपाल में चल रही National Level EMRS Sports Meet-2019 के तैराकी   के 50 mtr, 100mtr  फ्री स्टाइल इवेंट में 02 गोल्ड मैडल जीते, अदिति त्रिपाठी ने इसी सत्र से प्रोफेशनल तैराकी का प्रशिक्षण मुख्य कोच मनोज कुमार झा ले रही है । अदिति त्रिपाठी  की इस शानदार उपलब्धि पर वरिष्ठ साई कोच आरडी  झा, के एम आर स्विमिंग अकादमी के मुख्य कोच कप्तान मनोज कुमार झा, ओपी अवस्थी, उपाध्यक्ष, भारतीय ट्रायथलन संघ,  पुरषोत्तम गौर के संचालक प्रतीक कटियार, प्रबंधक ब्रजभान सिंह धाकड़ आदि ने खिलाड़ियों को सुभकामनाये दी|


Post a Comment

0 Comments