प्रो. फाइट में अफगानिस्तान से भिड़ेंगे प्रदेश के आकाश
भोपाल। 22 दिसंबर को आसाम के गोलाघाट में आयोजित होने जा रहे प्रोफेशनल फाइट द पंच के बाक्सिंग फाइट में मप्र के देवास के मुक्केबाज आकाश गिरजापुरकर अफगानिस्तान के फाइटर अब्दुल के सामने मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे। उक्त प्रोफेशनल फाइट स्पोट्र्स ओडलास द्वारा आयोजित की जा रही है। जानकारी देते हुए मप्र प्रोफेशनल फाइट डायरेक्टर रवि गिरजापुरकर ने देते हुए बताया कि आकाश देवस के श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में नियमित प्रशिक्षण हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कई बार प्रो. फाइट में आकाश ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अफगानिस्तान के फाइटर को धूल चटाने के लिए प्रभावी अभ्यास जारी रखा है।
0 Comments