Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएसएफ़ का दबदबा क़ायम

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता


चौथे दिन बीएसएफ को पांच गोल्‍ड मैडल


भोपाल/  रविवार के दिन सुबह से ही चल रही शीत लहर ने भोपाल की ऐतिहासिक बड़ी झील के पानी को छूकर मौसम को और भी सर्द बना दिया। आसमान पर छाई धुंध की वजह से धूप के भी यदा-कदा ही दर्शन हो रहे थे। ऐसे ठिठुरन भरे मौसम में देश और दुनिया के जाने-माने पैडलरों एवं नौकायन के सिद्धस्‍थ खिलाडि़यों ने अपने जज्‍बे, दम-खम एवं बाजूओं के जोर से नौकाएँ दौड़ाईं तो वातावरण में गरमाहट फैल गई। यहाँ बात हो रही है बड़े तालाब में चल रही 19 वीं अखिल भारतीय पु‍लिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में चौथे दिन यानि रविवार को हुए कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग मुकाबलों की। इस दिन रोईंग, कयाकिंग व केनोईंग के 500 मीटर लंबाई की विभिन्‍न स्‍पर्धाएं हुई।


      प्रतियोगिता के चौथे दिन बीएसएफ का दबदबा रहा। बीएसएफ के खिलाडि़यों ने 5 गोल्‍ड मैडल पर अपना कब्‍जा जमाया। आईटीबीपी के खिलाडि़यों ने भी बीएसएफ को कड़ी टक्‍कर देकर 4 गोल्‍ड मैडल अपने नाम किए। पंजाब पुलिस की टीम ने एक गोल्‍ड मैडल जीता।


      अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता के चौथे दिन दोपहर एवं सायंकाल मैडल सेरेमनी आयोजित हुईं। भोपाल में खेल प्रशासक के नाम से मशहूर अरूणेश्‍वर सिंह देव (बाबा), विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री विजय यादव, सचिव गृह श्री शाहिद अबसार, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन श्री डी.सी.सागर एवं आयोजन सचिव आई.पी.एस. श्री आशुतोष प्रताप सिंह सहित अन्‍य अधिकारियों ने विजेता, उप विजेता व तीसरे स्‍थान पर रहे खिलाडि़यों व टीमों को गोल्‍ड, सिल्‍वर व ब्रॉन्‍ज मैडल प्रदान किए।


रोईंग मु‍काबलों में इन पैडलरों ने जमाया रंग


रोईंग 500 मीटर पुरूष एकल स्‍कल प्रतिस्‍पर्धा में आईटीबीपी के श्री संदीप कुमार ने 1:57.90 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया। सिल्‍वर मेडल पर महाराष्‍ट्र पुलिस के श्री संतोष काडले ने 2:03.10 मिनिट का समय निकालकर और ब्रॉन्‍ज मेडल पर सीआरपीएफ के श्री सौरव ने 2:03.67 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया। इस प्रतिस्‍पर्धा में मध्‍यप्रदेश के विकास मांझी ने ब्रॉन्‍ज मैडल के लिए कड़ा मुकाबला किया मगर उन्‍हें चौथे स्‍थान पर संतोष करना पड़ा। उन्‍होंने 2:05.60 मिनिट का समय निकाला।


      इसी लंबाई की युगल स्‍पर्धा में आईटीबीपी के जाने माने रोईंग खिलाड़ी रूबिन मांगर ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित कुमार के साथ मिलकर 1:52.16 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मैडल जीता। इस प्रतिस्‍पार्धा में सीआरपीएफ के श्री शर्मा सिंह व श्री जगसीर ने 1:57.05 मिनिट का समय निकालकर सिल्‍वर मैडल एवं पंजाब पुलिस के श्री देशराज व श्री कुलदीप सिंह ने 1:59.72 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्‍ज मैडल पर कब्‍जा जमाया।


इसी तरह मेन्‍स डबल स्‍कल का गोल्‍ड मेडल बीएसएफ के श्री मिथुन जी मोहन व श्री सतनाम सिंह ने 1:43.16 मिनिट का समय निकालकर जीता। आईटीबीपी के श्री ग्‍यारसी लाल व श्री सुशील कुमार ने 1:44.69 मिनिट का समय निकालकर सिल्‍वर मैडल एवं महाराष्‍ट्र पुलिस के श्री संतोष काडले व श्री योगेश लबाडे ने 1:49.84 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्‍ज मैडल पर कब्‍जा जमाया।


 रोईंग मेन्‍स कॉकलेस फोर नौकायान के गोल्‍ड मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री मंगल सिंह, नवदीप सिंह, गुरकंवल सिंह व सरबजीत सिंह ने 1:35.26 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया। इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल सीआरपीएफ के सर्वश्री एस.साहू, तरसेम सिंह, गुरमेज सिंह व रवि कुमार ने जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल एसएसबी  के सर्वश्री मंगत सिंह, सुखविंदर सिंह, गगनदीप सिंह व हरिश सिंह के खाते में आया है।


कयाकिंग के पदकों पर इन्‍होंने अपने नाम किए


 कयाकिंग 500 मीटर एकल प्रतिस्‍पर्धा में बीएसएफ के श्री दीपक कुमार प्रजापति ने 02:11.710 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मेडल जीता। सिल्‍वर मेडल (समय 02:14.732) एसएसबी के ज्ञानेश्‍वर सिंह और ब्रॉन्‍ज मेडल (समय 02:22.092) अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शशि कुमार पाण्‍डे ने जीता है। कयाकिंग की 500 मीटर युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार प्र‍जापति ने अपने साथी खिलाड़ी सोनू साहू के साथ मिलकर 01:58.092 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया। इस प्रतिस्‍पर्धा में सिल्‍वर मैडल (समय 02:00.022) सीआरपीएफ के श्री अमरबीर सिंह व श्री नवीन एवं ब्रॉन्‍ज मैडल (समय 02:06.577) तेलंगाना के श्री डी.अशोक व श्री डी.सतीश ने जीता।  कयाकिंग की 500 मीटर टीम प्रतिस्‍पर्धा के गोल्‍ड मेडल पर टीम ने 01:38.100 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया। बीएसएफ टीम में सर्वश्री रंजीत एम, सत्‍यपाल तोमर, मनमोहन दांगी व सोनू साहू शामिल थे। इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल एसएसबी के सर्वश्री अरविन्‍द, अजय चौहान, धर्मेन्‍दर वर्मा व विवेकानंद सिंह ने 01:41.472 का समय निकालकर जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल पर सीआरपीएफ के सर्वश्री अमरवीर सिंह, एस.ऋषिकांत सिंह, ओ.जयंता सिंह व नवीन ने 01:43.258 ने कब्‍जा जमाया है।


इन खिलाडि़यों ने जीते केनोईंग के पदक


केनोईंग की 500 मीटर व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल 02:25.034 मिनिट का समय निकालकर आईटीबीपी के श्री के.एच नानो सिंह ने अपने नाम किया। एसएसबी के श्री के.समंदा सिंह ने 02:26.569 मिनिट का समय निकाल कर सिल्‍वर मेडल और सीआरपीएफ के श्री के.एच.बॉय सिंह ने 02:32.402 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है। इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के श्री शंभू परासनन ने अपने साथी खिलाड़ी श्री सुशील सिंह पटेल के साथ मिलकर 02:09.817 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया। सिल्‍वर मेडल सीआरपीएफ पर श्री मनोज कुमार व श्री नीलकान्‍त सिंह ने 02:14.165 मिनिट का समय निकालकर एवं ब्रान्‍ज मेडल पर एसएसबी के श्री अखिलो मनाकुट्टन व श्री चंदन कुमार ने 02:16.642 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया।


केनोईंग की इसी लंबाई की टीम स्‍पर्धा का गोल्‍ड मैडल आईटीबीपी के सर्वश्री रविकान्‍त सिंह, अजाब सिंह, गुरूबख्‍शेश सिंह व टी.जॉनसन सिंह ने 01:54.278 मिनिट का समय निकालकर जीता। इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल सीआरपीएफ के सर्वश्री मनोज कुमार, नीलकान्‍त सिंह, वीरेन्‍दर कुमार व शिव शंकर निशाद ने 01:55.942 मिनिट का समय निकालकर जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल बीएसएफ के सर्वश्री वीनू बी., जोसेफ फ्रांसिस, शंभू परासनन व सुशील सिंह पटेल ने 01:56.300 मिनिट का समय निकालकर जीत लिया है।   


गृह मंत्री के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज होगा प्रतियोगिता का समापन


गत 12 दिसंबर से बड़े तालाब में आयोजित हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन 16 दिसंबर को सायंकाल 4 बजे होगा। समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्‍चन होंगे। समापन से पहले कयाकिंग व केनोईंग 200 मीटर के फायनल मुकाबले होंगे।


क्रमांक-276/19         धीरज/हितेन्‍द्र सिंह भदौरिया


Post a Comment

0 Comments