राहगिरी की तर्ज पर दे ताल भोपाल का आयोजन
भोपाल। सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे से किया गया। इस अवसर पर शहर के नागरिकों के साथ ही महापौरआलोक शर्मा, निगम आयुक्त वी विजय दत्ता समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी इसके प्रतिभागी बने।इस दौरान बच्चों, युवाओं के
साथ ही सभी ने स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण, स्वास्थ्य, खेलकूद, व्यायाम आदि के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित
करने विभिन्न्न गतिविधियों में भाग लिया। यह कार्यक्रम आपसी मेलमिलाप बढ़ाकर बेहतर सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए अब हर रविवार को आयोजित किय जाएगा।
यह कार्यक्रम हुए
नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा दे ताल भोपाल अंतर्गत बोट
लब वन विहार रोड पर विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, गली
क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टु, फ्रीस्बी, रस्साकशी, यूजिकल
चेयर, रस्सीकूद, स्केटिंग, साईकिलिंग के अलावा स्वास्थ्य
तथा फिटनेस संबंधी गतिविधियां हुईं। इस दौरान जुबा,
एरोबिस एवं योगा भी किया। दे ताल-भोपाल के तहत
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया,
जिसमें विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यर्थियों
ने डांस के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियां कीं। इसके
अलावा सामाजिक मुद्दों से संबंधित नु कड ़ नाटक आदि
किए गए। दे ताल-भोपाल बच्चों से पेंटि ंग आदि भी कराई
गई साथ ही ट्रॉफिक के नियमों का पालन करने व प िलक
ट्रासपोर्ट का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रदूषण एव ं
आवागमन को सुविधाजनक बनाने की समझाइश भी दी
जाएगी। दे ताल- भोपाल में भाग लेने वाले नागरिकों के
लिए कोलार, आशिमा मॉल एवं बैरागढ़ से बीसीएलएल
की लो लोर बसें नि:शुल्क उपलध रही।
0 Comments