दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ भोपाल में विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया इस्लामिया में छात्रो पर हो रहे लाठी चार्ज के विरोध में भोपाल के इकबाल मैदान पर सर्द मौसम में रात्री 1 बजे मोमबत्ती जला कर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन दिल्ली की उस बर्बर सूरत दिखाई देने के बाद किया गया जिसमें निहत्थों और बेकसूर कॉलेज के छात्रों को निशाना बनाते हुए न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया बल्कि कालेज की महिला छात्राओं पर भी बर्बरतापूर्ण लाठियां बरसाते हुए उनके हाथ पैर तोड़ दिए गए। आरिफ मसूद फेन्स कलब के अध्यक्ष अब्दुल नफीस सहित बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने पुलिस की कार्रवाई की भत्र्सना करते हुए कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और तुरंत इसे रोकने की अपील की।
0 Comments