एलएनआईपीई पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विवि फुटबॉल चैंपियन
भोपाल। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन एलएनआईपीई ग्वालियर ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित हुई पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबाल टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की। वहीं साबित्रीबाई फुले विवि पुणे ने आज अंतिम लीग मुकाबला ड्रा खेलकर रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा किया। शिवाजी विवि कोल्हापुर ने तीसरा स्थान हािसल किया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण बीयू के कुलपति प्रो. आरजे राव ने किया। इस मौके पर साउथ एशियन गेम्स की गोल्ड मैडलिस्ट ताईक्वांडो खिलाड़ी लतिका भंडारी, मेजर भरत भूषण मौर्य, बीयू के कार्यपरिषद सदस्य किशन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। अंतिम लीग मुकाबलों में आज पुणे विवि ने एलएनआईपीई को गोल रहित बराबरी पर रोका और टूर्नामेंट में रनरअप बनी। विजेता टीमें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
0 Comments