एनआरसी और केब के खिलाफ आम सभा आज
भोपाल। विधायक आरिफ मसूद द्वारा एनआरसी और केब के खिलाफ बुधवारा चारबत्ती चौराहे पर आज रात्रि 08:00 बजे एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेता संबोधित करेंगे और एनआरसी का विरोध किया जाएगा। विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन बिल सीएबी सदन में लाया गया है यह बिल काला कानून है और संविधान को खत्म करने वाला यह बिल है। सीएबी वापस लेने की वापस लिया जाए यह बिल भेदभाव पूर्ण बांटने वाला और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन है। इस बिल से भारतीय गणतंत्रता का मूल रूप बदल जाएगा इस बिल के लागू धार्मिक आधार पर तैयार किया गया है जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों से गुजरना पड़ेगा। आमसभा को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सेक्यूलर मंच के संयोजक और वरिष्ठतम पत्रकार, बुद्धिजीवी लज्जा शंकर हरदेनिया, सीपीएम नेता और लोक जनमत समाचार के प्रधान संपादक बादल सरोज, भारत ज्ञान विज्ञान समिति की अध्यक्ष आशा मिश्रा, मप्र लोकतांत्रिक अधिकार मंच के संयोजक विजय कुमार आदि सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे।
एनआरसी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी जमीअत उलमा
एनआरसी के बायकॉट के लिए इकबाल मैदान पर कल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान चलाकर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों विशेषकर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर जुल्म किया जा रहा है, जिसकी इस मुल्क को जरूरत नहीं है। नया बिल भी कहीं न कहीं मुसलमानों को कमजोर और भारत की एकता को भी तोडऩे का काम करेगा। ऐसे में इस नागरिक शंशोधन बिल के विरोध में कल आवाज बुलंद करते हुए जहां आपसी एकता और भाई-चारे संदेश दिया जाएगा, वहीं दोपहर बाद नमाज-ए-जुमा (2:30 बजे) इकबाल मैदान में नागरिक संशोधन बिल के विरोध में एक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें शांतिपूर्वक बिल का विरोध जताया जाएगा।
0 Comments