Ticker

6/recent/ticker-posts

जैन समाज के परिचय सम्मेलन

मेल मुलाकातों का सिलसिला हुआ शुरू..... दिल मिले नजरें झुकी....



भोपाल! जैन समाज के परिचय सम्मेलन में युवक-युवती प्रत्याशियों ने विवाह में होने वाले खर्च पर रोक लगाकर सादगी से विवाह करने पर दिया जोर आयोजन स्थल जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में अभिभावक सुयोग्य बहु और दामाद को तलाशते नजर आये। उनका सहयोग नाते-रिश्तेदार कर रहे थे। प्रत्याशियों की निगाहें भी परफेक्ट लाईफ पार्टनर को तलाशने में लगी हुई थीं। देश के सर्वाधिक प्रवष्टियों वाले परिचय सम्मेलन में लगभग साढ़े पांच हजार प्रत्याशियों ने रजिस्ट्रेशन कराये। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजेश जैन आय.ए.एस., प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम, अतुल जैन आय.एफ.एस. अधिकारी, समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया अतिथियों ने मिलन स्मारिका का भी विमोचन किया। सभी अतिथियों का स्मृति स्वरूप उपयोगी औषधिये पौधों से सम्मान किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ आयोजन स्थल में प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है। हाईटेक परिचय सम्मेलन में आयोजन स्थल पर अलग-अलग स्थानों पर 3 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं जिसमें परिचय देने वाले प्रत्याशियों का संपूर्ण बायोडाटा सचित्र आ रहा था। कुंडली मिलान कक्ष में विशेषज्ञ अभिभावकों एवं रिश्तेदारों का सहयोग कर रहे थे वहीं मेल-मिलाप कक्ष में प्रत्याशियों के साथ अभिभावक आपस में चर्चारत थे। मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री जैनाविन ने बताया आज मंच से लगभग 600 प्रत्याशियों ने अपने परिचय में समाज में होने वाली कुरूतियों का ध्यान दिलाते हुये विवाह और अन्य आयोजनों में अत्यधिक खर्च पर चिंता जताते हुये सादगी और मितव्ययता की बात कही। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एम.एल. टोंग्या, प्रो. एन.सी. जैन, राकेश सिंघई, प्रभात चक्रवर्ती, इंजी. विनोद जैन, आदित्य मनिया, इंजी. राकेश लहरी, मनोज, मयंक जैन, प्रशांत जैन, चन्द्र कुमार जैन, विजय मोदी, पी.सी. सेठी, मुकेश चौधरी, विजय शाहगढ़, तेजकुमार टोंग्या, विनोद भिण्ड आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments