जिला स्तरीय आर्चरी में 18 को निशाना साधेंगे खिलाड़ी
भोपाल। सब-जूनियर आर्चरी प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 दिसंबर को भोपाल के तीरंदाज निशाना साधेंगे। 50 मी. इंडियन राउंड, कम्पाउंड और रिकर्व इवेंट की निशानेबाजी में जिला स्तरीय बालक एवं बालिका तीरंदाज उक्त स्पर्धा में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए आमने-सामने होंगे। जिला तीरंदाजी एसोसिएशन के एम विनोद ने बताया कि उक्त स्पर्धा में अंडर-17 आयुवर्ग के तीरंदाज खिलाड़ी अपनी सटीक निशानेबाजी से चयनकर्ताओं के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस स्पर्धा के बाद चयनित तीरंदाजी की टीम आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करेंगे जो आगामी 20 और 21 दिसंबर को जबलपुर में आयोजित किए जाएंगे। चयन ट्रायल कम जिला स्तरीय स्पर्धा में जिले के फीडर सेंटर और जिला एसोसिएशन से संबंध खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
0 Comments