Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्क्रति के रंगों को बिखेरते हुई वार्षिक उत्सव की शुरूआत


 संस्क्रति के रंगों को बिखेरते हुई  वार्षिक उत्सव की शुरूआत 
भोपाल। स्थानीय बाल भवन परिसर श्यामला हिल्स भोपाल में आज  जूनियर शाखा वेस्टविन्ड किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने बच्चे इंद्रधनुषीय छठा बिखेरी । इस रंगारंग आयोजन में नर्सरी, kg 1 kg 2 व कक्षा 1 के मासूम छात्र / छात्राऐ ने  हिस्सा लिया । देश प्रेम की भवना जगाते ओर सवतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुऐ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम  की मुख्य अतिथि डॉ अमिता सिंह वा विशेष अतिथि डॉ प्रदीप कपूर रहे। उल्लेखनीय है कि ये वार्षिक उत्सव  शुभारंभ 14 -12-019  से 22  दिसम्बर तक चलेगा। आज शुभारम्भ के अवसर पर पर नन्हे बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्येक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों का प्रस्तुतिकरण किया गया
इस अवसर पर स्कूल संचालक महोदय श्री उमर फ़ारूक़ अली, स्कूल  बाल भवन स्कूल  प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा , बाल भवन स्कूल  उप प्राचार्य श्रमती हुमेरा आरिफ के साथ समस्त शिक्षक गण एवं पालक गण उपस्थित थे , सभी ने नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की एवं उज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया


 


Post a Comment

0 Comments