सीआईआरसी कप 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 से
भोपाल। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भोपाल शाखा द्वारा सीआईआरसी कप 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट
का आयोजन आगामी 9 जनवरी से 12 जनवरी के बीच भोपाल में किया जा रहा है।इस मैं सेंट्रल रीजन की 16 टीमें भाग लेगी
यह टूनर्मिट टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा एवं सभी टीमों के मुकाबले लीग आधार पर होंगे एक टीम को कम से कम तीन लीग
मैच खेलना होंगे एवं 1 दिन में चार ग्राउंड पर आठ लीग मैच होंगे शहर में 4 ग्राउंड्स का चयन इस टूनामेंट के लिए किया गया
है इस प्रकार दिनांक 9:10 11 जनवरी को कुल 24 लीग मैच होंगे एवं 12 जनवरी को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेलें
जाएंगे सभी 16 टीमों को चार भागों में ग्रप में विभाजित किया गया है
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया द्वारा जो सेंट्रल रीजन का निर्माण किया गया है उसमें 7 राज्य आते हैं जिनमें
मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार एवं इन से बने हुए तीन राज्य उत्तरांचल झारखंड एवं छत्तीसगढ़ इस प्रकार 7 राज्यों की
कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं 16 टीमें जिन शहरों से भोपाल में पधार रही है उनमें भोपाल जोकि इस टूर्नामेंट की
आयोजक है मध्य प्रदेश की ही एक अन्य टीम इंदौर से एवं उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद मेरठ लखनऊ आगरा एवं झांसी
राजस्थान से जयपुर अलवर जोधपुर उदयपुर एवं किशनगढ़ बिहार से पटना छत्तीसगढ़ से रायपुर झारखंड से रांची जमशेदपुर की टीम भाग ले रहे हैं प्रत्येक टीम में 15 सदस्य रहेंगे इनमें से ही मैच के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा एवं यह सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट होंगे, इसका भी वेरिफिकेशन किया जाएगा सभी टीमों में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के अलावा अन्य किसी को खेलने की परमिशन अनुमति नहीं होगी सदस्यों का वेरिफिकेशन उनके मेंबरशिप कार्ड को देखकर किया जाएगा बाहर से आ रही। सभी टीमों के रुकने ठहरने के माकल इंतजाम किए गए इन्हें एमपी नगर में किया जाएगा।
0 Comments