सीएए का अनोखा विरोध, रोजा रखेंगे, करेंगे उपवास
भोपाल। नागरिकता संशोधन बिल मजहब की बुनियाद पर हिन्दुस्तानी मुस्लमानों, दलितों, सिखों, ईसाईयों को परेशान करने के मकसद से लाया जा रहा है। हम इसका शिद्दत से विरोध करते हैं और 29 दिसम्बर को नीलम पार्क, लिली टॉकीज, जहांगीराबाद में जोहर की नमाज के बाद इस बिल का विरोध में सभी मुस्लिम समाज के लोग नफली रोजा रखकर केंद्र सरकार को इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त करने का संदेश देंगे। इस मौके पर दलित, सिख, ईसाई, समाज के लोग भी उपवास रखकर शातिंपूर्वक एहतेजाज करेंगे। इसके बाद असर और मगरिब की नमाज मौके पर ही अदा कर सामूहिक तौर पर रोजा एवं उपवास खोला जोएगा। उक्त जानकारी देते हुए आशिकाने रसूल अहले सुन्नत वल जमात कमेटी मध्य प्रदेश एवं संविधान बचाओ मंच भोपाल के संयोजक तौकीर निजामी ने बताया कि इसके बाद उलमा, अहले सुन्नत एवं सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की विशेष दुआ कराई जाएगी। निजामी ने कहा कि देश के संविधान को खत्म करने की जो साजिश हो रही है और मुस्लिम दलित सिख ईसाई धर्म के लोगों को जिस प्रकार से जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है उसके खिलाफ और जेलों में बंद निर्दोषों के समर्थन तथा केंद्र सरकार के खिलाफ एक मेमोरंडम माननीय महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा।
उन्होंने अपील की है कि तमाम भोपाल वासी 27 दिसम्बर (जुमा ) टी पाइंट चौराहा ह. निजामुद्दीन कॉलोनी भोपाल में और 29 दिसंबर को नमाजे जोहर नफली रोजा रखकर ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस एहतेजाज में शामिल होकर अपनी बेदारी का सबूत दे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार भारत को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है उसके खिलाफ सभी लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचे।
0 Comments