स्वराज भवन में आज सजेगी संगीतमयी महफिल
भोपाल। राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स पर शाम-ए-रफी का आयोजन आज शाम होगा। मेलोडी मेकर्स द्वारा आयोजित सुगम संगीत के कार्यक्रम का आयोजन मशहूर सिने अभिनेता और ही-मैन के रूप में प्रख्यात धर्मेन्द्र की जन्म दिवस के अवपर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजक रवि मिश्रा ने बताया कि उनका ग्रुप समय-समय पर इसी प्रकार के संगीतमयी प्रस्तुति देकर भोपालवासियों को मानसिक रूप से स्वस्थ मनोरंजन देता रहा है। उन्होंने बताया कि इस आगामी 24 दिसंबर को प्रख्यात गायक और शानदार गायिकी के प्रणेता मो. रफी के जन्म दिवस पर भी इसी प्रकार की संगीतमसी प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक कलाकारों द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। रवि मिश्रा के अनुसार यह आयोजन पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। इसलिए अधिक से अधिक संगीतप्रेमी यहां आकर शाम 5.30 बजे से शानदार प्रस्तुति का लाभ ले सकते हैं।
8 साद 3
0 Comments