व्यवस्था सुधारकर पूरे वर्ष मरीजों की सेवा जरूरी
भोपाल। किसी विशेष मौके या कार्यक्रम की शक्ल में पुण्यतिथि मनाने से बेहतर है कि पूरे वर्ष मरीजों की सेवा हो। इसके लिए जरूरी है कि अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर किया जाए। यह बात कहते फातिमा रसूल ने अपने पिता और कांग्रेस के नेता स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी की पुण्यतिथि पर अस्ताल में सुविधाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या में दिनोदिन कमी क्यों आ रही है इसका कारण भी होगा। हमें पहले उन कारणों पर विचार कर यहां की व्यवस्था सुधारने और मरीजों को पूरा लाभ देने का संकल्प भी लेना होगा।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित पुण्यतिथि पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोंपते हुए यहां मौजूद लोगों के साथ संकल्प लिया कि अस्पताल परिसर में भी मौजूद परिसर को हरा-भरा किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर व्याप्त सुविधाओं की समीक्षा करते हुए इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यहां पर भर्ती कई मरीजों से इलाज के संदर्भ में जानकारी लेते हुए पूछा कि उन्हें यहां किस प्रकार की कमी दिखाई देती है। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष अजीज मो. खान सहित सामाजिक संगठन के उमाचंद, सीएस राजपूत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद थे।
25 साद 2
0 Comments