दो माह में दुरुस्त हो बीयू का खेल मैदान : अकील
-इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे अकील ने मैदान की बदहाली पर उठाया सवाल
भोपाल ब्यूरो
नवाबों, झीलों, पहाडिय़ों और सुंदर वादियों के शहर भोपाल की एक पहचान यहां के खेल और खिलाडिय़ों से भी है। लेकिन मैदानों की बदहाली इस पहचान को दाग लगाने का काम कर रहे हैं। शहर की पहचान को बरकरार रखने के लिए यहां मैदानों के सुधार की मुहिम चलाई जाना चाहिए। इसके अलावा खेलों और खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई के लिए खेलों का लगातार आयोजन होते रहना चाहिए।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने मंगलवार को बरकत उल्लाह यूनिवर्सिटी के खेल मैदान पर कही। वे यहां आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंर्तविश्वविद्यालयीन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पहुंचे थे। अकील ने बीयू के खेल मैदान के खस्ता हालात देखकर चिंता जाहिर की और इसके सुधार के लिए कहा। यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि अगले दो माह में इस मैदान का कायाकल्प कर दिया जाएगा। अकील ने कहा कि दो माह बाद यहां फिर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा और उस समय मैं इस मैदान की खुशहाली को देखना चाहता हूं।
पहुंचे थे कुछ देर के लिए, खिलाडिय़ों के उत्साह ने रोक लिया
मंत्री अकील अपने प्रभार वाले जिले सीहोर से जरूरी बैठकें निपटाकर बीयू के खेल मैदान पर पहुंचे थे। यहां पुरस्कार वितरण के बाद उन्हें अन्य जरूरी बैठकों और कार्यक्र्रमों में शरीक होने के लिए भी जाना था। लेकिन मैदान पर मुंबई और बीयू की टीम के बीच चल रहे रोमांचक क्रिकेट मैच को देखकर वे यहां कुछ और देर रुकने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि खेल पूरा होने और सबको पुरस्कार वितरण करने के बाद ही वे मैदान से जाएंगे। कार्यक्रम में बीयू के कुल सचिव बी भारती, बाबा सिंह देव, अविनाश शर्मा, आरके पंडा, किशन सूर्यवंशी आदि भी मौजूद थे।
रोमांचक मुकाबले में पुणे ने मारी बाजी
मैच के आखरी दौर में बने रोमांचक हालात के बीच मामला पुणे, गोवा और मुंबई के बीच एक जैसे स्कोर वाला होकर रह गया। जिसका फैसला रन रेट के आधार पर करने के बाद पुणे को प्रथम, गोवा को द्वितीय और मुंबई टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ। मेजबान टीम बीयू को चौथे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।
0 Comments