सारंग पर की जाए एफआईआर और पूछा जाए, किसने लगाई आग : अकील
भोपाल ब्यूरो
राजधानी के शाहजहानी पार्क में जारी अतिथि विद्वानों के तम्बू में आग लगने को लेकर भाजपा विधायक विश्वास सारंग द्वारा दिए गए बयान पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सारंग को इस बारे में ज़्यादा जानकारी है कि आग किसने लगाई है। पुलिस को सारंग के खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ करना चाहिए, ताकि असल गुनाहगार की शिनाख्त हो सके।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि इस देश में हर व्यक्ति को अपने अधिकार के लिए बात कहने और आवाज उठाने का अधिकार है। ऐसे में अगर अतिथि विद्वान अपनी मांगों को लेकर कोई धरना, प्रदर्शन, सत्याग्रह कर रहे हैं तो सरकार उनके लिए बेहतरी के रास्ते ही निकालने की ही कोशिश करेगी। न कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए कोई विध्वंसक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से खिसकने के बाद भाजपा पूरी तरह बौखलाहट में है और उनके नेता-विधायक अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। इसी बोखलाहट में वे अनर्गल बयानबाजी से भी बाज नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि शाहजहांनी पार्क में पिछले कई दिनों से जारी अतिथि विद्वानों के अनिश्चितकालीन धरने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश भर के शिक्षक जुटे हुए हैं। इनके टेंट में रविवार रात को आग लगने की घटना हो गई थी। जिसे भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार की साजिश करार दिया है। उनका मानना है कि आंदोलनरत शिक्षकों को खदेड़ने के लिए सरकार ने ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
फिर दोहराया, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...
एनआरसी-सीएए को लेकर मंत्री अकील ने कहा कि वे सबसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस काले कानून का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और फिर दोहरा रहा हूँ कि हमारे बुजुर्गों से लेकर उनकी कई पीढ़ियों ने इस देश की सरजमीं पर जन्म लिया है और यहीं दफन भी हुए हैं। कोई कानून, कोई सरकार न तो हमसे किसी दस्तावेज मांगने की हकदार है और न किसी एक शख्स की नागरिकता को चुनौती देने की उसकी ताकत है। अकील ने कहा कि हमारे पुरखों ने अपने लहू से इस मुल्क को सींचा है, देश में बसे हर बाशिंदे की तरह हमारा भी इस मुल्क पर बराबरी का हिस्सा और अधिकार है।
0 Comments