Ticker

6/recent/ticker-posts

बेहतर काम पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं को किया जाने लगा पुरस्कृत

ईनाम से बढ़ता है हौसला, निखरता है काम
-बेहतर काम पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं को किया जाने लगा पुरस्कृत


भोपाल ब्यूरो
नोकरी, काम, दफ्तर की दिनचर्या हर कर्मचारी का कर्म भी है और इसी को निभाना वे अपना धर्म भी मानते हैं। काम में जोश, उत्साह, उमंग का समावेश कर दिया जाए तो काम के बेहतर परिणाम आने की उम्मीद की जाने लगती है। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए उन्हें पुरस्कृत करने औऱ उनके बेहतर किए का प्रतिफल देने की मंशा से नई योजना शुरू की गई है। इस उम्मीद के साथ इसकी शुरुआत की गई है कि इससे काम के लिए लगन बढ़ेगी और आंगनबाड़ी के आंगन से कुछ अच्छे परिणाम के फूल महकेंगे।
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक रेखा और उमा मैम ने ये बात कहीं। वे सोमवार को राजधानी के केंद्र 821 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने केंद्र की सहायिका राशिदा खान को उनके बेहतर योगदान के लिए रनिंग ट्राफी देकर सम्मानित किया। राशिदा अपने काम के लिए समर्पित, काम के लिए जुनून रखने वाली और आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों से आत्मीय व्यवहार रखने वाली सहायिका हैं। बच्चों के परिजन से मधुर संबंध बनाने में भी उनकी महारत है। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के निर्देश पर इसी महीने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि की हौसला अफजाई के लिए सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत सेंटर की प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देने की शुरूआत की गई है। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सानिया हसन, अभिभावकों के अलावा क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद 


Post a Comment

0 Comments