चंद्रशेखर जगाएंगे काले कानून के खिलाफ अलख, 11 को होगी सभा
-राजधानी के इक़बाल मैदान पर लगेगा बड़ा मजमा, तैयारी का दौर जारी
भोपाल ब्यूरो
काले कानून के विरोध में देशभर में जारी विरोध, प्रदर्शन, सभाओं और रैलियों की कड़ी में राजधानी भोपाल का इक़बाल मैदान एक और इतिहास रचने वाला है। भीम आर्मी के अगुआ चन्द्रशेखर रावण की मौजूदगी होने वाले एक बड़े जन समागम से केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी जाएगी।
सीएए-एनआरसी के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे चंद्रशेखर देशभर में सभाओं का अलख जगाए हुए हैं। इसी कड़ी में उनकी अगली सीढ़ी मप्र की राजधानी भोपाल बनने वाली है। शेखर 11 फरवरी को राजधानी के इक़बाल मैदान में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इक़बाल मैदान में पहली जनवरी से किए जा रहे सत्याग्रह के समर्थन में ये सभा करने वाले हैं। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दतु मेढेजी ने बताया कि चंद्रशेखर 11 फरवरी की दोपहर इक़बाल मैदान के मुख्य मंच से एक बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ देशभर से आए कई अन्य वक्ता भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भोपाल सत्याग्रह से जुड़ी टीम और कई स्थानीय वक्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेढेजी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए तैयारियों का दौर जारी है। सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से तमाम पहलुओं का जायजा लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सभा को लेकर शासकीय अनुमतियाँ लेने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर सीएए-एनआरसी के विरोध में देशभर में सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने देश की अवाम को ये सन्देश पहुंचाने का बीड़ा उठाया है कि भाजपा इस मामले को एक धर्म विशेष का बताकर बाकी लोगों को मुद्दे से भटका रही है, जबकि हकीकत ये है कि इस काले कानून के नुकसान की जद में देश के सभी नागरिक आने वाले हैं।
0 Comments