Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली के शाहीन बाग मे भोपाल के शेर आरिफ मसूद


दिल्ली के शाहिन बाग मे भोपाल के शेर आरिफ मसूद ने मोदी को दी चुनोती
 भोपाल। दिल्ली में आज विधायक आरिफ मसूद ने आज दिल्ली के शाहिन बाग मे दो महीने से सत्याग्रह कर रही महिलाओ के सत्याग्रह मे पहुचे
विधायक आरिफ मसूद जी ने सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार को चुनोती देते हुए कहा एन आर सी के काले कानू को वापस नही लिया तो पुरे देश मे शाहिन बाग बन जायेगे। आरिफ मसूद जी ने कहा आज देश की जनता को होसला ओर हिम्मत इन शाहिन बाग की मॉ बहनो ने दी हे आज पुरे देश मे शाहिन बाग की तर्ज पर सत्याग्रह किया जा रहा है। 
आरिफ मसूद ने कहा आज  नोजवानो को होसला जामिया ओर जे एन यु ने दिया हे बडी सख्या मे इस आंदोलन को युवा चला रहे हे जिससे मोदी सरकार घबरा रही हे सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा केन्द्र सरकार लगातार शिक्षक संस्थाआंे पर हमला करके छात्रों की आवाज़ को दबाना चाहती है जे.एन.यू. के केम्पस में जिस तरह से ए.बी.वी.पी. के गुंडो द्वारा लाठी, डंडो से लैस नकाब पोश होकर छात्रों पर हमला किया गया जिसमें छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को घायल किया गया और पुलिस मुख दर्शी बनी खड़ी रही, दिल्ली केन्द्र सरकार के अधीन आती है जामिया इस्लामिया में इसी प्रकार का हमला पुलिस द्वारा किया गया केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अधीन दिल्ली पुलिस आती है और पिछले कुछ दिनों से छात्र शिक्षण संस्थाओं मे केन्द्र सरकार के खिलाफ कैब और एन.आर.सी. सहित छात्रों के मुद्दो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे बोखलाकर केन्द्र सरकार इन छात्रों की आवाज़ को दबाना चाहती है।


आगे विधायक श्री मसूद ने कहा जे.एन.यू. छात्र के साथ पूरे देश की शिक्षण संस्थाए और युवा खड़े हैं और केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में आक्रोष है इस प्रकार के हमले कराकर देश की मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिये यह हमले किये जा रहे हैं आज देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोज़गारी की समस्या है।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा मे शाहीन बाग की तमाम बहनो को सलाम करता हूँ जो इतनी सदीं मे इस काले कानून का विरोध करने के लिये हजारों की तादाद मे 24 घंटे इस सत्याग्रह मे हे





Post a Comment

0 Comments