Ticker

6/recent/ticker-posts

ईमाम-मोअज्जिनों के लिए खुलने वाले हैं आसानी के रास्ते


ईमाम-मोअज्जिनों के लिए खुलने वाले हैं आसानी के रास्ते 
-25 को सीएम कमलनाथ समारोहपूर्वक करेंगे वेतन बढ़ोत्तरी का ऐलान
भोपाल ब्यूरो
लंबे समय से अपने कम वेतन और सहूलियतों के साथ परेशान हो रहे भोपाल रियासत की मस्जिदों के ईमाम और मोअज्जिनों के लिए राहतभरे दिनों के आने के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 फरवरी को एक समारोह के दौरान इसका ऐलान करने वाले हैं। पीर शिराज मियां की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील भी मौजूद रहेंगे। मसाजिद कमेटी के इस कार्यक्रम के दौरान कमेटी दफ्तर में बनाए गए हॉल का उद्घाटन भी किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप वितरण का आयोजन भी इस दौरान होगा।
मसाजिद कमेटी सचिव एसएम सलमान ने बताया कि 25 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में ईमाम-मोअज्जिनों की वेतन वृद्धि का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों कुछ ईमाम-मोअज्जिन को बढ़े वेतन के चैक देने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील के प्रयासों से मसाजिद कमेटी के अनुदान में हुई बढ़ोत्तरी के चलते ईमाम-मोअज्जिन की तन्ख्वाह बढ़ाने के रास्ते आसान हुए हैं। इस वृद्धि के बाद इन्हें घर चलाने के लिए माकूल तन्ख्वाह मिलने की उम्मीद बंधी है। सलमान ने बताया कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन में मसाजिद कमेटी के नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस मौके पर पीर शिराज मियां के अलावा शहर के उलेमा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के अलावा मसाजिद कमेटी के अध्यक्ष हाफिज अब्दुल हफीज भी मौजूद रहेेंगे। कार्यक्रम मसाजिद कमेटी प्रांगण में सुबह 10 बजे होगा।
रखी जाएगी काजी एक्ट की मांग
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील पूर्व में भी प्रदेश में काजी एक्ट लागू करने और प्रदेशभर के काजियों को तयशुदा ड्रेसकोड देने की मांग सरकार से कर चुके हैं। उनकी मांग में सभी शहर काजियों को खास सम्मान के साथ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। 25 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में प्रदेशभर के काजियों को भी इसी बात को मुख्यमंत्री के सामने रखने के लिए जमा किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के शहर काजी मौजूद रहकर अपनी मांगों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

जमीयत भी उठा चुका है मांग
जमीअत उलमा हिंद ने पिछली सरकार में कई बार ज्ञापन देकर इस मांग को दोहराया था कि दिल्ली सरकार की तरहा मध्यप्रदेश सरकार भी 24 घंटे मस्जिदों में सेवा देने वाले ईमाम-मोअज्जिनों का ख्याल रखा जाए। जमीअत के प्रदेश सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं मप्र वक्फ बोर्ड कई वर्षों से शहर भोपाल औऱ मध्यप्रदेश के इमाम मोअज्जिनों की सुविधा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पूर्व सरकार में ईमाम-मोअज्जिनों को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है। जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को भी एक वर्ष हो चुका है। उन्होंने कहा कि नई सरकार से समाज को बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने मांग की है कि भोपाल शहर और मध्यप्रदेश की मस्जिदों 24 घंटे खिदमत अंजाम देने वाले ईमाम- मोअज्जिनों के लिए मासिक वेतन बढ़ाया जाए। ताकि वे भी आम लोगों की तरह अपनी जिंदगी गुजार सकें। 


Post a Comment

0 Comments